दिनदहाड़े सराफा कारोबारी के अपहरण और लूट की सनसनीखेज वारदात

 


जबलपुर। शहर में गुरुवार दोपहर घटित एक सनसनीखेज वारदात ने पुलिस और सराफा कारोबारियों के बीच खलबली मचा दी। बरेला क्षेत्र में सराफा कारोबारी अंकित सोनी को दो बदमाशों और एक युवती ने झांसा देकर अपने साथ ले गए, जहां कट्टा अड़ाकर उन्हें बंधक बनाकर मारपीट की गई। इसके बाद बदमाशों ने अंकित के पिता को वीडियो कॉल कर धमकाते हुए करीब 76 ग्राम सोना लूट लिया और फरार हो गए।

इस तरह रची गई साजिश



पीड़ित अंकित ने पुलिस को बताया कि 18 सितम्बर को दो युवक और एक युवती उनकी दुकान पर पहुंचे थे। युवकों ने थोड़ी मात्रा में सोना बेचने की बात की और कहा कि उनके पास और भी सोना बरेला में रखा है। झांसे में आए अंकित उनके साथ बाइक से निकल पड़े। बिलहरी पहुंचने पर युवती को उतार दिया गया और बरेला में पहुंचते ही युवकों ने अंकित को बंधक बना लिया।

इसके बाद बदमाशों ने अंकित की पिटाई की और उनके मोबाइल से पिता राजाराम सोनी को वीडियो कॉल की। कॉल पर अंकित की कनपटी पर कट्टा लगाए बदमाश साफ दिखाई दे रहे थे। आरोपियों ने पिता से धमकी दी—“सोना दो, वरना बेटे को जान से मार देंगे।” भयभीत पिता ने घर/दुकान से सोना निकालकर आरोपियों को सौंप दिया। बदमाश दिनदहाड़े भरी बाजार से रफूचक्कर हो गए।

घायल अवस्था में बरामद हुआ पीड़ित

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस सक्रिय हुई और मोबाइल लोकेशन के आधार पर अंकित को बरेला क्षेत्र से घायल अवस्था में दस्तयाब किया। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने इस वारदात को लेकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। साथ ही सराफा क्षेत्र और संभावित इलाकों से सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बदमाशों के ठिकानों और नेटवर्क की पड़ताल की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने