जबलपुर। शहर में गुरुवार दोपहर घटित एक सनसनीखेज वारदात ने पुलिस और सराफा कारोबारियों के बीच खलबली मचा दी। बरेला क्षेत्र में सराफा कारोबारी अंकित सोनी को दो बदमाशों और एक युवती ने झांसा देकर अपने साथ ले गए, जहां कट्टा अड़ाकर उन्हें बंधक बनाकर मारपीट की गई। इसके बाद बदमाशों ने अंकित के पिता को वीडियो कॉल कर धमकाते हुए करीब 76 ग्राम सोना लूट लिया और फरार हो गए।
इस तरह रची गई साजिश
पीड़ित अंकित ने पुलिस को बताया कि 18 सितम्बर को दो युवक और एक युवती उनकी दुकान पर पहुंचे थे। युवकों ने थोड़ी मात्रा में सोना बेचने की बात की और कहा कि उनके पास और भी सोना बरेला में रखा है। झांसे में आए अंकित उनके साथ बाइक से निकल पड़े। बिलहरी पहुंचने पर युवती को उतार दिया गया और बरेला में पहुंचते ही युवकों ने अंकित को बंधक बना लिया।
इसके बाद बदमाशों ने अंकित की पिटाई की और उनके मोबाइल से पिता राजाराम सोनी को वीडियो कॉल की। कॉल पर अंकित की कनपटी पर कट्टा लगाए बदमाश साफ दिखाई दे रहे थे। आरोपियों ने पिता से धमकी दी—“सोना दो, वरना बेटे को जान से मार देंगे।” भयभीत पिता ने घर/दुकान से सोना निकालकर आरोपियों को सौंप दिया। बदमाश दिनदहाड़े भरी बाजार से रफूचक्कर हो गए।