वेतन न मिलने से ठेका सफाई कर्मियों का फूटा गुस्सा, सड़कों पर फैलाया कचरा

 


जबलपुर। नगर निगम जबलपुर में पदस्थ ठेका सफाई कर्मियों का गुस्सा गुरुवार की सुबह सड़कों पर फूट पड़ा। चार महीने से वेतन न मिलने से नाराज़ सफाई कर्मियों ने मस्तना चौक से लेकर दर्शन सिंह तिराहे तक कचरा वाहन रोककर सड़कों पर कचरा फैला दिया और निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारी कर्मियों ने बताया कि पिछले चार महीनों से उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है, जिसके चलते उनका जीवन-यापन मुश्किल हो गया है। वेतन न मिलने से कई परिवारों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो चुकी है।

सफाई कर्मियों ने निगम अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उनका बकाया भुगतान नहीं किया गया, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने