जबलपुर। मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दरभंगा मैसूर बागमती एक्सप्रेस के रुकने के बाद टिकट जांच के दौरान टीटीई और एक यात्री के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हाथापाई तक पहुँच गया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, टिकट जांच के दौरान टीटीई ने यात्री से वैध टिकट दिखाने को कहा। इस पर यात्री ने आपत्ति जताई और बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ी कि दोनों पक्षों में झड़प हो गई। मौके पर मौजूद अन्य यात्री बीच-बचाव के लिए आगे आए लेकिन हंगामा कुछ देर तक चलता रहा।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को अलग कर स्थिति को नियंत्रित किया। इस दौरान प्लेटफार्म पर भारी भीड़ जमा हो गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया।
कुछ यात्रियों ने आरोप लगाया कि टीटीई का रवैया बेहद सख्त था, वहीं अन्य ने यात्री को ही हंगामा करने के लिए जिम्मेदार ठहराया। हंगामे के चलते ट्रेन संचालन पर भी कुछ समय के लिए असर पड़ा।
रेलवे अधिकारी अब पूरे मामले की जांच कर रहे हैं कि आखिर गलती किसकी थी। फिलहाल घटना को लेकर यात्रियों में नाराजगी देखी जा रही है।