26 दिन बाद मिला जीसीएफ कर्मी का कंकाल, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका



जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब जीसीएफ (गन कैरिज फैक्ट्री) के कर्मचारी का शव कंकाल की हालत में झाड़ियों में पड़ा मिला। मृतक बिहारी लाल 4 अगस्त से लापता थे और परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पनागर थाने में दर्ज कराई थी।

करीब 26 दिन बाद रविवार को चकहा नाला के पास स्थानीय लोगों ने झाड़ियों में कंकाल देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के पास से मिले पैसे और आईडी कार्ड के आधार पर उसकी शिनाख्त जीसीएफ कर्मचारी बिहारी लाल के रूप में की।

शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि बिहारी लाल की गुमशुदगी किसी साजिश का हिस्सा हो सकती है। फिलहाल पुलिस ने कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए जांच शुरू कर दी है।

पनागर पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह सामने आएगी। वहीं पुलिस ने आसपास के लोगों और संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने