जबलपुर/पटना। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के खितौला थाना अंतर्गत इसाफ बैंक शाखा में 14.87 किलो सोने के आभूषण और पांच लाख रुपये नकद की सनसनीखेज लूट के मामले में बिहार एसटीएफ ने बड़ी सफलता हासिल की है। गया जिले से दो कुख्यात अपराधियों राजेश दास उर्फ आकाश दास और इंद्रजीत दास उर्फ सागर को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से करीब तीन करोड़ रुपये बाजार मूल्य का 3.112 किलो सोना बरामद हुआ है।
11 अगस्त को हुई थी लूट
11 अगस्त 2025 को हथियारबंद अपराधियों ने इसाफ बैंक शाखा में धावा बोलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जांच में सामने आया कि लूटकांड के तार बिहार से जुड़े हुए हैं। इसके बाद एसटीएफ ने डीएसपी आनंद कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर छापेमारी अभियान शुरू किया।
राजेश दास पर कई राज्यों में दर्ज मामले
गिरफ्तार आरोपी राजेश दास गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र के बीजा टोला का निवासी है। उस पर बिहार के गया, जमुई, रोहतास सहित झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा राज्यों के कई थानों में गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। वहीं उसका साथी इंद्रजीत दास शेरघाटी थाना के भरारी का निवासी है।
बरामदगी और आगे की कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने लूट में इस्तेमाल आभूषणों में से लगभग तीन करोड़ रुपये मूल्य का सोना बरामद किया है। पूछताछ रिपोर्ट तैयार कर ली गई है और बरामद सोना व गिरफ्तार आरोपियों से जुड़ी अग्रिम कार्रवाई अब जबलपुर पुलिस कर रही है। पुलिस अन्य फरार साथियों की तलाश में भी जुटी हुई है।