गणेशोत्सव विसर्जन स्थलों का निरीक्षण




जबलपुर। गणेशोत्सव का अंतिम चरण नज़दीक आते ही प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं की कमान संभाल ली है। मंगलवार को कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने हनुमानताल, अधारताल, गौरीघाट, भटौली और तिलवारा विसर्जन कुंड का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को साफ-सफाई, पहुंच मार्ग की दुरुस्तीकरण, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, नाविकों की उपलब्धता और पार्किंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि विसर्जन के दिन किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

निरीक्षण के दौरान नगर निगम कमिश्नर प्रीति यादव, एएसपी जितेन्द्र सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर मधुर पटेरिया व राजेश्वरी कौरव तथा यातायात डीएसपी बैजनाथ प्रजापति भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने