जबलपुर: तेज़ रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन युवकों को मारी टक्कर, आरोपी फरार



जबलपुर। बरेला थाना क्षेत्र में मंगलवार रात तेज़ रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कार चालक घटनास्थल से फरार हो गया।

थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा ने बताया कि कालीमठ निवासी भगुन सिंह लोधी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनके अनुसार 2 सितंबर की रात वह अपने साथी मनजीत सिंह के साथ बाइक से और उनके परिचित अमरजीत सिंह, रामसिंह लोधी व माहल सिंह लोधी दूसरी बाइक से मजदूरी कर ग्राम मनेरी से घर लौट रहे थे।

रात करीब 8 बजे जैसे ही वे साक्षी ढाबा के पास कैनाल के समीप हाईवे पर पहुँचे, तभी कार क्रमांक एमपी 20 सीएच 2773 के चालक ने तेज़ रफ्तार व लापरवाही से अमरजीत सिंह की बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में अमरजीत सिंह, रामसिंह लोधी और माहल सिंह लोधी सड़क पर गिरकर घायल हो गए।

घटना के बाद कार चालक वाहन सहित भाग निकला। घायलों को साथी की मदद से उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। पुलिस ने सभी थानों को सतर्क कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने