खेत में 55 वर्षीय किसान का खून से लथपथ शव मिला, हत्या की आशंका

 


बरेला थाना क्षेत्र का मामला; एफएसएल ने साक्ष्य जुटाए, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

जबलपुर/बरेला, गुरुवार। ग्राम परतला में गुरुवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब 55 वर्षीय किसान रविशंकर पटेल का शव उनके खेत में खून से लथपथ हालत में मिला। सुबह खेत पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें मृत पाया, जिसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। खबर फैलते ही गांव में दहशत का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए।

सूचना मिलते ही बरेला थाना पुलिस दल-बल के साथ पहुंची और घटनास्थल को घेरकर जांच शुरू की। एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम को भी बुलाया गया, जिसने मौके से सैंपल सहित अन्य साक्ष्य एकत्रित किए। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

परिजनों के अनुसार, रविशंकर पटेल खेती-किसानी करते थे और अधिकांश समय खेत पर ही रहते थे। बुधवार/गुरुवार की रात वे खेत पर ही रुके थे। सुबह परिजन पहुंचे तो उनके शरीर पर गंभीर चोटों के निशान दिखे, जिससे प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है। परिजनों ने बताया कि रविशंकर का किसी से खास विवाद नहीं था, जिसके कारण हत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है।

थाना प्रभारी ने बताया कि शरीर पर पाए गए घावों से प्रतीत होता है कि धारदार हथियार से हमला किया गया है। पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों और परिचितों से पूछताछ शुरू कर दी है। जांच में जमीन विवाद, पुरानी रंजिश या अन्य किसी कारण की भी पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण और समय स्पष्ट हो जाएगा।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहें न फैलाएं और जो भी व्यक्ति घटना से संबंधित कोई जानकारी रखता हो, वह तुरंत थाने को सूचित करे। आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित पहलुओं पर गहराई से जांच जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने