जबलपुर: मौसी-भांजे की अजीबोगरीब आपराधिक जोड़ी, एटीएम तोड़ने की कोशिश में धराए

 



जबलपुर। अपराध की दुनिया में चाचा-भतीजे या पिता-पुत्र की जोड़ी तो कई बार सुनी गई है, लेकिन शहर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पुलिस को भी हैरान कर दिया। यहां मौसी और उसका नाबालिग भांजा मिलकर एटीएम तोड़ने पहुंचे, मगर पुलिस की सतर्कता के चलते दोनों की योजना फेल हो गई और वो सलाखों के पीछे पहुंच गए।

देर रात एटीएम तोड़ने की कोशिश

घटना संजीवनी नगर थाना क्षेत्र की है। देर रात करीब 2 से 3 बजे के बीच एसबीआई बैंक के एटीएम में तोड़फोड़ की गई। गश्त के दौरान थाना प्रभारी और उनकी टीम ने एटीएम को टूटा देखा और तुरंत सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में एक महिला और एक किशोर संदिग्ध रूप से एटीएम के आसपास दिखे।

पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर सुबह तक दोनों को पकड़ लिया। गिरफ्तार महिला का नाम आरती मेहरा है, जबकि उसका साथी उसका ही नाबालिग भांजा है।

बरामदगी और जुर्म का कबूलनामा

पुलिस ने आरोपियों के पास से एटीएम तोड़ने में इस्तेमाल किए गए औजार और तीन सीसीटीवी कैमरे बरामद किए हैं। पूछताछ में दोनों ने अपराध कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि पैसों की तंगी की वजह से उन्होंने यह कदम उठाया। हालांकि एटीएम का सिर्फ ऊपरी हिस्सा ही टूट पाया, अंदर का लॉकर नहीं खुल सका, जिससे कैश सुरक्षित रहा।

ऐसे बनी अपराध की योजना

पुलिस की जांच में सामने आया कि नाबालिग भांजा अपने नाना-नानी के साथ रहता है, उसके पिता की मौत हो चुकी है। हाल ही में पैसों की परेशानी से जूझ रहा था। इस बीच उसकी मौसी आरती मेहरा उसके घर आई और दोनों ने मिलकर एटीएम लूटने की योजना बनाई। इतना ही नहीं, उन्होंने यूट्यूब से एटीएम तोड़ने के तरीके सीखकर औजार जुटाए और वारदात को अंजाम देने पहुंच गए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने