जबलपुर। हनुमानताल थाना क्षेत्र के बाबाटोला इलाके में शनिवार देर रात नाबालिग किशोरी से छेड़छाड़ के मामले ने तनाव का रूप ले लिया। आरोपी युवक समीर की करतूत सामने आने के बाद मोहल्ले में दो पक्ष आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते विवाद पथराव तक पहुंच गया।
हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मोर्चा संभालते हुए स्थिति को काबू में किया। एएसपी ने बताया कि घटना शनिवार-रविवार की मध्यरात्रि करीब 12:15 बजे की है। किशोरी की शिकायत पर आरोपी समीर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।