प्रेम प्रसंग के चलते युवक की निर्मम हत्या, चार आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
जबलपुर। थाना बरगी क्षेत्र में हुई अंधी हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। प्रेम प्रसंग के विवाद में चार युवकों ने 19 वर्षीय सतेंद्र उइके की बेरहमी से हत्या कर दी थी। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त हथियार और अन्य साक्ष्य जब्त किए हैं।
ऐसे खुला राज़
20 अगस्त को ग्राम बींझा मोड़ के पास एक अज्ञात युवक का शव मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की थी। शिनाख्त के दौरान मृतक की पहचान सतेंद्र उइके (उम्र 19), निवासी कुडो बुधवारा, घंसौर जिला सिवनी, के रूप में हुई। जांच में पता चला कि 15 अगस्त को सतेंद्र अपने दोस्तों ददुआ और सचिन यादव के साथ घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा।
प्रेम प्रसंग बना खून की वजह
मुख्य आरोपी सचिन यादव से पूछताछ में खुलासा हुआ कि सतेंद्र गांव की एक युवती से प्रेम संबंध रखता था। युवती के भाई आशीष उर्फ बिहारी को यह रास नहीं आया। उसने अपने साथियों ददुआ, शिवदीन और हेमराज के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।
15 अगस्त को सतेंद्र को जंगल में बुलाया गया, जहां पहले उसका गला घोंटा गया, फिर धारदार कड़े से गला रेतकर और बड़े पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को कलकुही घाटी में छुपा दिया गया।
चेन्नई से लौटते वक्त धरे गए आरोपी
पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए चेन्नई से नागपुर लौट रहे आरोपियों को दबोच लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में—
सचिन यादव (18 वर्ष) निवासी कुडो बुधवारा, थाना पंसौर जिला सिवनी
ददुआ उर्फ बृजलाल (20 वर्ष) निवासी कुडो बुधवारा, थाना पंसौर जिला सिवनी
आशीष उर्फ बिहारी (19 वर्ष) निवासी कुडो बुधवारा, थाना घंसौर सिवनी
शिवदीन उइके (23 वर्ष) निवासी ग्राम ईश्वरपुर, थाना घंसौर सिवनी