पाटन में दर्दनाक सड़क हादसा: कार और बाइक की टक्कर में तीन की मौत, चार घायल

 


जबलपुर।पाटन थाना क्षेत्र के ग्वारी गांव के पास रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। पैदल सड़क पार कर रही महिला को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित हुई कार ने पहले महिला को टक्कर मारी और फिर सामने से आ रही पल्सर बाइक को कुचल दिया। इस दिल दहला देने वाले हादसे में बाइक सवार युवक, उसकी मां और सड़क पार कर रही महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल होकर निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।

ऐसे हुआ हादसा

पाटन पुलिस के मुताबिक, पाटन-शहपुरा मार्ग पर ग्वारी गांव के पास फगुनी बाई नामक महिला सड़क पार कर रही थीं। तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी और सामने से आ रही पल्सर बाइक (क्रमांक एमपी 20 एमडी 9473) से जा भिड़ी। बाइक पर शोएब अपने भाई फैजान और मां शकीला बी के साथ सवार था।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि शोएब और उसकी मां शकीला बी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि फैजान गंभीर रूप से घायल है। हादसे में सड़क पार कर रहीं फगुनी बाई की भी मौत हो गई।

नाले में मिली महिला की लाश

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। खून से लथपथ बाइक सवारों को देख लोग उनकी मदद में जुट गए, लेकिन फगुनी बाई पर किसी का ध्यान नहीं गया। कई घंटे बाद पता चला कि कार की टक्कर से उछली महिला पास के नाले में जा गिरी थी। पुलिस ने जब वहां तलाश की तो नाले से उनका शव बरामद हुआ।

कार सवार भी घायल

टक्कर के बाद कार सड़क किनारे लगे लोहे के एंगल से जा टकराई, जिससे कार सवार तीन लोग भी घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल कार चालक और उसमें सवार युवकों की पहचान व अन्य जानकारी पुलिस जुटा रही है।

रिश्तेदार के कार्यक्रम में जा रहा था परिवार

जानकारी के मुताबिक, शहपुरा बायपास निवासी शेख रफीक की पत्नी शकीला बी अपने दोनों बेटों शोएब और फैजान के साथ बाइक से शहपुरा में एक रिश्तेदार के घर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थीं। लेकिन बीच रास्ते हुए इस दर्दनाक हादसे ने परिवार को ही उजाड़ दिया।

पुलिस की कार्रवाई

सूचना मिलते ही पाटन पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार और बाइक को जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने घायलों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज करते हुए विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने