नई दुल्हन की रहस्यमयी मौत, परिजनों ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए




जबलपुर। तिवारीखेड़ा निवासी 24 वर्षीय महिमा की रहस्यमयी मौत ने शहर में सनसनी मचा दी है। महिमा का विवाह तीन महीने पहले रेपूरा निवासी अंकित पटेल से सामाजिक रीति-रिवाजों के अनुसार हुआ था।

मृतका के परिजनों ने मेडिकल अस्पताल पहुंचकर शव देखा और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की। महिमा की चाची किरण कुशवाहा ने बताया कि “महिमा की शादी 13 मई को हुई थी। उसकी सास उसे मायके वालों से बात करने तक नहीं देती थी। दो दिन पहले ही महिमा का भाई ससुराल गया था, तब वह बिल्कुल ठीक थी।”

परिजनों के मुताबिक, आज ससुराल वालों ने कहा कि मेडिकल अस्पताल में आएं, लेकिन वहां पहुंचने पर उन्होंने देखा कि महिमा की मौत हो चुकी थी। शव पर नीले पड़ने के लक्षण और चोट के निशान पाए गए। अस्पताल में महिमा का शव रखा गया है, लेकिन उसके ससुराल वाले गायब हैं और अस्पताल में कोई मौजूद नहीं है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने