रेत ठेकेदार की हत्या का खुलासा: दोस्ती, हिसाब-किताब और धोखे की साजिश

 


जबलपुर। बरगी थाना क्षेत्र की सगड़ा झपनी नहर में मिली रेत ठेकेदार की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। जांच में खुलासा हुआ है कि नितेश विश्वकर्मा की हत्या उसके ही कारोबारी पार्टनर ने अपनी महिला मित्र और ड्राइवर के साथ मिलकर की थी।

पुलिस ने बताया कि नितेश और रमनदीप सिंह ने मिलकर दो हाईवा ट्रक खरीदे थे, जिनकी किस्तें लगातार बढ़ रही थीं। करीब 10 से 20 लाख रुपये के हिसाब को लेकर दोनों के बीच विवाद था। इसी रंजिश में रमनदीप ने अपनी महिला मित्र और होटल पसरीचा की इवेंट मैनेजर मीनाक्षी कपूर तथा ड्राइवर तौकीर खान के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।

24 अगस्त की रात मीनाक्षी ने नितेश को घूमने के बहाने बरगी डैम बुलाया। शराब पिलाकर उसे नशे में करने के बाद तौकीर ने लोहे की रॉड से वार कर दिया। बेहोश नितेश को नहर में फेंक दिया गया। मामले को हादसा दिखाने के लिए उसके मोबाइल और चाबियां भी वहीं फेंक दी गईं।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से घटना में इस्तेमाल बोलेरो कैंपर, रॉड, मोबाइल और नकदी बरामद की है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने