प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर पर स्टंटबाजों पर शिकंजा, 190 लोगों के चालान, 83 हजार का जुर्माना

 


जबलपुर। हाल ही में शुरू हुआ मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा फ्लाईओवर युवाओं के लिए स्टंटबाजी और वीडियो बनाने का अड्डा बन गया था। कार की छतों पर बैठकर सफर करना, बाइक पर 6-6 युवकों का सवार होना, गाड़ियों के गेट से लटकना, डांस और शराबखोरी जैसी हरकतों ने फ्लाईओवर की गरिमा को चुनौती देना शुरू कर दिया था। सोशल मीडिया पर वायरल होते इन खतरनाक वीडियो ने पुलिस को सख्ती के लिए मजबूर किया।

एक हफ्ते में 190 चालान
जबलपुर पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह में 190 लोगों के चालान काटे। इन पर कुल 83 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। पुलिस ने साफ चेतावनी दी है कि यदि कोई दोबारा फ्लाईओवर पर स्टंट या वीडियो बनाता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सीधी एफआईआर दर्ज की जाएगी।

महापौर ने की थी अपील
जबलपुर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने भी नागरिकों से अपील की थी कि फ्लाईओवर पर स्टंट या हुड़दंग करने वालों का वीडियो बनाकर महापौर हेल्पलाइन में भेजें, ताकि उन पर तुरंत कार्रवाई हो सके। फ्लाईओवर पर गंदगी फैलाने और ठेले लगाकर चाट-फुल्की बेचने वालों के खिलाफ भी चालानी कार्रवाई की जा रही है।

23 अगस्त को हुआ था लोकार्पण
गौरतलब है कि प्रदेश का यह सबसे बड़ा फ्लाईओवर 23 अगस्त को केंद्रीय भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जनता को समर्पित किया था। इसके उद्घाटन के कुछ ही दिनों बाद यह स्थान स्टंटबाजों और रील बनाने वालों का आकर्षण बन गया।

वायरल हुए थे ऐसे-ऐसे वीडियो

  • चलती कार की छत पर बैठे युवक, कुछ गेट से लटकते हुए। (पुलिस ने 3 हजार का चालान किया)

  • केबल स्टे ब्रिज पर डांस करती माही शुक्ला का वीडियो वायरल।

  • आमिर खान की पीके जैसी एक्टिंग करते हुए एक युवक का वीडियो।

  • फोर व्हीलर में तेज गाना बजाकर हुड़दंग करती टोली।

  • एक बाइक पर 6 नाबालिग रील बनाते हुए।

  • फ्लाईओवर पर लेटकर फोटो खिंचवाते युवा।

  • शराबखोरी की तस्वीरें।

  • आर्च पिलर पर चढ़ते युवक।

पुलिस की सख्ती के बाद फिलहाल फ्लाईओवर पर स्टंटबाजी की घटनाओं पर रोक लगी है। प्रशासन का कहना है कि यह शहर की शान और विकास का प्रतीक है, इसे लापरवाहियों का अड्डा बनने नहीं दिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने