पुराने विवाद में हमला: युवक पर मिर्च पाउडर डालकर चाकू से वार, पैर में मारी गोली

 


जबलपुर। लार्डगंज थाना क्षेत्र में सुबह बदमाशों ने पुराने विवाद का बदला लेने के लिए एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना उस समय हुई जब अन्ना मोहल्ला निवासी हर्षवर्धन अपने घर में सो रहा था।

सुबह करीब 8:30 बजे तीन बदमाश घर में घुसे और हर्षवर्धन को दबोचकर उसकी आंख में मिर्च पाउडर डाल दिया। इसके बाद आरोपियों ने चाकू से हमला करते हुए पैर में पिस्टल से गोली मार दी। गोली लगने से युवक लहूलुहान होकर चीखने लगा। शोर सुनकर पहुंचे पड़ोसियों को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए।

घायल को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके पैर में फंसी गोली निकाल दी। हर्षवर्धन ने पुलिस को बताया कि एक सप्ताह पहले शराब पीने को लेकर उसका विवाद हुआ था, संभवतः उसी रंजिश में हमला किया गया।

पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचकर बयान दर्ज किए और फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। जांच के दौरान वारदात स्थल से कुछ दूरी पर लगे सीसीटीवी कैमरे में हमलावर भागते हुए दिखाई दिए हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने