ज्वाइनिंग लेटर के बदले 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ी गईं परियोजना अधिकारी, लोकायुक्त ने किया ट्रैप


जबलपुर। महिला एवं बाल विकास विभाग में आंगनवाड़ी सहायिका के पद पर चयनित एक उम्मीदवार से ज्वाइनिंग लेटर के एवज में 20 हजार रुपए रिश्वत मांगने वाली परियोजना अधिकारी और उनकी महिला सहयोगियों को लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। टीम ने आरोपियों के पास से रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली है।


लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले ने बताया कि मामला छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव स्थित महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय का है। शिकायतकर्ता पूजा उइके ने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की थी कि उनसे ज्वाइनिंग लेटर देने के बदले 20 हजार रुपए की मांग की जा रही है।

लोकायुक्त ने शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद जाल बिछाया और तय रकम लेते ही परियोजना अधिकारी और उनकी महिला सहयोगियों को ट्रैप कर लिया। पुलिस ने मौके से 20 हजार रुपए की राशि जब्त कर ली है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने