भीषण आग से राख हुई रिछाई की फैक्ट्री, लाखों की मशीनें खाक ... बड़ा औद्योगिक नुकसान टला



जबलपुर। औद्योगिक क्षेत्र रिछाई में स्थित अतिशय पॉली कंटेनर नामक फैक्ट्री में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई। फैक्ट्री के भीतर जमा लाखों रुपये की मशीनें और माल देखते ही देखते जलकर राख हो गया। हालांकि फायर ब्रिगेड और कर्मचारियों की मुस्तैदी से एक बड़ा औद्योगिक हादसा टल गया।

फैक्ट्री संचालक हार्दिक जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह करीब 7.15 बजे उन्हें कर्मचारियों का फोन आया कि फैक्ट्री के अंदर से घना धुआं उठ रहा है और आग लग चुकी है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड को तत्काल बुलाया गया और कर्मचारी भी आग बुझाने में जुट गए।

करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद चार दमकल गाड़ियों और कर्मचारियों की सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया। तब तक फैक्ट्री के अंदर रखी अधिकांश मशीनें और माल जल चुके थे। संचालक के अनुसार, एक मशीन की कीमत ही लगभग 75 लाख रुपये थी, ऐसे में नुकसान करोड़ों में आंका जा रहा है।

गनीमत यह रही कि आग फैलने से पहले ही काबू में आ गई, वरना पास की अन्य फैक्ट्रियां भी इसकी चपेट में आ सकती थीं। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, हालांकि प्रारंभिक अनुमान शॉर्ट सर्किट की ओर इशारा कर रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने