वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश: एक गिरफ्तार, 11 बाइक बरामद — शहर से चुराकर गांवों में बेचता था चोर



क्राइम ब्रांच और ओमती थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई


जबलपुर। शहर में लगातार बढ़ रही वाहन चोरी की वारदातों पर नकेल कसते हुए पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चोरी की कुल 11 बाइक बरामद की गई हैं, जो जबलपुर समेत नागपुर, कटनी, सिवनी और नरसिंहपुर जिलों से चुराई गई थीं। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।

एसपी सम्पत उपाध्याय के निर्देशन में क्राइम ब्रांच और थाना ओमती की टीम ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपी की पहचान पवन पटेल पिता सीताराम पटेल (उम्र 22 वर्ष), निवासी शारदा चौक, थाना गढ़ा के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

हैंडल लॉक तोड़ने में माहिर

पवन पटेल ने पूछताछ में बताया कि वह सार्वजनिक स्थानों पर खड़ी बाइकों को डुप्लीकेट चाबी और हैंडल लॉक तोड़कर चुराता था। टायर लॉक लगी गाड़ियों को वह नहीं छूता था, क्योंकि उसमें समय अधिक लगता था और पकड़े जाने का खतरा रहता था। इसीलिए वह केवल हैंडल लॉक वाली बाइकों को ही निशाना बनाता था।

चोरी की गाड़ियाँ बेचता था दूसरे जिलों में

चोरी के बाद आरोपी जबलपुर जैसे शहरी क्षेत्रों की बाइक को देहात और ग्रामीण इलाकों में, और ग्रामीण इलाकों की गाड़ियों को शहर में कम दामों में बेच देता था। यह तरीका उसे पुलिस की नजर से बचाए रखता था।

इन थाना क्षेत्रों से बरामद हुईं गाड़ियाँ

पुलिस ने आरोपी से जिन 11 मोटरसाइकिलों को बरामद किया है, वे निम्न थाना क्षेत्रों से चोरी गई थीं:

  • सिवनी (घंसौर, कोतवाली): होंडा साइन

  • कटनी (कोतवाली): एक्टिवा, स्प्लेंडर (काली)

  • नरसिंहपुर (स्टेशनगंज): होंडा साइन

  • नागपुर (थाना तहसील): बुलेट

  • जबलपुर:

    • सिविल लाइन: स्प्लेंडर प्लस

    • ओमती: हीरो होंडा स्प्लेंडर

    • कैंट: एक्टिवा

    • ग्वारीघाट: ड्रीम योगा

    • खितौला: ग्लैमर बाइक

कार्रवाई में इनकी भूमिका रही अहम

पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व क्राइम ब्रांच निरीक्षक शैलेष मिश्रा ने किया। उनके साथ एएसआई धनंजय सिंह, प्रशांत सिंह, मन्नू सिंह, वीरेन सिंह, राजेश मिश्रा, विनय सिंह, राजेश महात्रे, त्रिलोक पारदी एवं प्रधान आरक्षक अटल की सक्रिय भूमिका रही।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने