सतना। बाबूपुर चौकी अंतर्गत बडेरा गांव में 11 जून को नहर किनारे मिले युवक के शव की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पहले रहस्यमय लग रही यह लाश अब एक प्रेम-प्रसंग (Love Affair) में की गई सुनियोजित हत्या का सनसनीखेज मामला बनकर सामने आई है। पुलिस ने जांच में खुलासा किया है कि मृतक पवन कुमार निवासी मधेपुरा (बिहार), की हत्या उसकी पत्नी के पूर्व पति राजीव सिंह (Rajiv Singh) और उसके साथी वीरेंद्र सिंह ( ने मिलकर की थी।
पुलिस के अनुसार, पवन कुमार 22 मई को डीएलएड की परीक्षा देने सतना आया था और धवारी क्षेत्र में अपने दोस्त अभिषेक सिंह के साथ किराए के कमरे में रह रहा था। 11 जून को अंतिम परीक्षा के दिन वह सुबह 7 बजे एमएलबी स्कूल पहुंचा, लेकिन परीक्षा दिए बिना स्कूल गेट से ही लौट गया और उसके बाद लापता हो गया। उसी दिन उसके दोस्त ने कोतवाली थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
जांच में सामने आया कि मृतक पवन पहले मधेपुरा में आरोपी राजीव सिंह के घर पर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने जाता था। इस दौरान उसकी राजीव की पत्नी से नजदीकियां बढ़ीं और दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए। डेढ़ साल पहले पवन, महिला को लेकर बेंगलुरु भाग गया था। इस घटना से राजीव और पवन के परिवारों में गहरा विवाद हो गया था। हाल ही में दोनों मधेपुरा लौटे, जिसके बाद राजीव ने पवन की हत्या की योजना बना डाली।
टीआई सुदीप सोनी ने बताया कि 11 जून को राजीव सिंह अपने साथी वीरेंद्र के साथ सतना पहुंचा और स्कूल गेट से पवन को ऑटो में बैठाकर बडेरा गांव के पास नहर किनारे ले गया। वहां पहले उसके पैर बांध दिए गए, फिर पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी गई और शव वहीं फेंककर दोनों बिहार भाग गए।
पुलिस ने शहर के CCTV फुटेज खंगाले तो एक वीडियो में पवन दो अज्ञात युवकों के साथ ऑटो में जाता दिखाई दिया। पूछताछ में ऑटो चालक ने बताया कि दोनों खुद को पवन का भाई बता रहे थे और पैसों के लेन-देन की बात कर रहे थे। मोबाइल लोकेशन से भी पुष्टि हुई कि घटना वाले दिन तीनों सतना में ही थे। सतना पुलिस ने दबिश देकर वीरेंद्र सिंह को मधेपुरा से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने हत्या में शामिल होने की बात कबूली है। फिलहाल मुख्य आरोपी राजीव सिंह फरार है और उसकी तलाश में सतना पुलिस की टीमें बिहार में लगातार दबिश दे रही हैं।