सोनम के तीन मोबाइलों की तलाश में पुलिस की छानबीन तेज़, इंदौर पहुंचकर की थी ये आखिरी चूक

 


इंदौर/मेघालय।राजा रघुवंशी हत्याकांड अब एक ऐसे मोड़ पर पहुंच गया है, जहां तकनीकी सबूत पुलिस जांच की दिशा तय कर रहे हैं। आरोपी सोनम रघुवंशी के लापता मोबाइल फोन अब इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में सबसे अहम कड़ी बनते जा रहे हैं। पुलिस की जांच में सामने आया है कि राजा और सोनम के पास कुल चार मोबाइल थे। राजा का मोबाइल हत्या के तुरंत बाद तोड़कर नष्ट कर दिया गया, लेकिन सोनम के तीन फोन अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं।
डेटा ऑन करना बना सुराग, पुलिस को मिला तकनीकी संकेत

सूत्रों के अनुसार, सोनम ने इंदौर पहुंचने के बाद अपनी एक सिम को फिर से एक्टिव किया और व्हाट्सएप मैसेज देखने के लिए डेटा ऑन किया। इसी दौरान उसकी लोकेशन और डिवाइस एक्टिविटी ट्रेस हुई। पुलिस का मानना है कि सोनम ने इस दौरान अपने तीन में से एक मोबाइल का इस्तेमाल किया। लेकिन गिरफ्तारी के बाद उसने यह खुलासा नहीं किया कि बाकी दो फोन कहां हैं या उसने किस मोबाइल का उपयोग किया।
यूपी-मध्यप्रदेश में चल रहा सर्च ऑपरेशन

फिलहाल मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के कई जिलों में पुलिस सघन तलाशी अभियान चला रही है। साइबर एक्सपर्ट्स की मदद से मोबाइल की अंतिम लोकेशन खंगाली जा रही है। पुलिस का मानना है कि इन मोबाइलों में हत्या की साजिश, प्लानिंग और संपर्कों से जुड़ी कई अहम जानकारियां छिपी हो सकती हैं।
क्राइम सीन रीक्रिएशन: चाकू से हुई थी हत्या, दो हथियारों की पुष्टि

इससे पहले मंगलवार को मेघालय पुलिस ने सोनम और अन्य तीन आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाकर ‘क्राइम सीन रीक्रिएशन’ कराया। पूर्वी खासी हिल्स के एसपी विवेक सिम के मुताबिक, “हमने उस स्थान की जांच की जहां राजा की हत्या की गई थी। हमने यह समझने की कोशिश की कि घटना के वक्त सभी आरोपी कहां थे और किसने क्या किया।”

एसपी के अनुसार हत्या में दो अलग-अलग चाकुओं का इस्तेमाल किया गया था। एक चाकू बरामद हो चुका है, लेकिन दूसरे हथियार की तलाश अभी जारी है। पुलिस इसे एक सोची-समझी सुपारी किलिंग मानकर चल रही है, जिसमें सोनम ने तीन पेशेवर कॉन्ट्रैक्ट किलर को सुपारी दी थी।

अब अगला सवाल यही है कि सोनम के मोबाइल आखिर कहां हैं? क्या उनमें वह सच्चाई छिपी है जो राजा रघुवंशी की हत्या की असल वजह सामने ला सकती है? पुलिस की पूरी कोशिश है कि यह डिजिटल परत जल्द से जल्द खोली जाए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने