जबलपुर।शहर में होटल और मसाज पार्लर की आड़ में फल-फूल रहे देह व्यापार के नेटवर्क पर एक बार फिर पुलिस की सख्त कार्रवाई हुई है। विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित होटल वेलवेट में बीती रात लार्डगंज पुलिस ने दबिश देकर देह व्यापार के एक संगठित रैकेट का खुलासा किया। इस कार्रवाई में होटल संचालक प्रदीप मिश्रा, एक कथित ग्राहक जीवन पांडे और तीन युवतियाँ आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गईं।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि होटल वेलवेट में ‘विशेष ग्राहकों’ को खुश करने के लिए बाहर से युवतियाँ बुलवाई जाती हैं। होटल स्टाफ की मिलीभगत से यहां गुप्त तरीके से देह व्यापार चलाया जा रहा था।
सीएसपी रितेश कुमार शिव के नेतृत्व में बीती रात जब पुलिस की टीम ने होटल में दबिश दी, तो शुरू में होटल प्रबंधन ने कार्रवाई में बाधा डालने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सख्ती के सामने उनकी एक न चली। टीम ने मौके से दो कमरों की तलाशी ली, जहां एक कमरे में युवक-युवती संदिग्ध अवस्था में मिले, जबकि दूसरे कमरे से तीन युवतियाँ और एक ग्राहक आपत्तिजनक हालात में बरामद हुए।
पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही होटल की गतिविधियों की गहन जांच की जा रही है कि इस रैकेट में और कौन-कौन लोग संलिप्त हैं।
जांच के दायरे में अन्य होटल व पार्लर
पुलिस अब इस खुलासे के बाद शहर में संचालित अन्य होटलों और स्पा-सेंटर्स की भी जांच कर रही है। इससे पहले भी जबलपुर में कई होटलों और पार्लरों से ऐसे ही रैकेट उजागर हो चुके हैं। लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर पुलिस अब इस अवैध कारोबार की जड़ तक पहुंचने के लिए विशेष अभियान चलाने की तैयारी में है।