गांजा तस्करी का पर्दाफाश: पुलिस ने जब्त की 63 किलो अवैध मादक पदार्थ से भरी कार, आरोपी फरार



जबलपुर। मादक पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए क्राइम ब्रांच और बरगी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में गांजा जब्त कर एक बड़े तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। बरगी बायपास पर देर रात की गई नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध बिना नंबर की टाटा नेक्सॉन कार को रोका, जो करीब 63 किलो 15 ग्राम गांजा ले जा रही थी। जब्त किए गए गांजे की अनुमानित बाजार कीमत 12 लाख 50 हजार रुपये से अधिक आंकी गई है।

कार में मौजूद दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर अंधेरे का लाभ उठाते हुए मौके से फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने जिस कार से गांजा परिवहन किया जा रहा था, उसे जब्त कर लिया है। साथ ही कार से तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं, जिनसे तस्करी नेटवर्क से जुड़े कई अहम सुराग मिलने की संभावना है।

बरगी थाने की उपनिरीक्षक सरिता पटेल के अनुसार, क्राइम ब्रांच को भरतीपुर निवासी पवन सोनकर और उसके दो साथियों के खिलाफ पुख्ता सूचना मिली थी। बताया गया था कि आरोपी धूमा की ओर से ग्रीन रंग की टाटा नेक्सॉन कार में गांजा लेकर जबलपुर की ओर बढ़ रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने बरगी बायपास पर नाकाबंदी की। संदिग्ध कार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक ने पहले भागने की कोशिश की और फिर रिवर्स में पुलिस वाहन को टक्कर मार दी, जिससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

भागने के बाद जांच में सामने आया कि यह कार निशांत नामक युवक के नाम पर है। अब पुलिस निशांत से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश में जुटी है कि तस्करी में उसकी भूमिका क्या थी। मोबाइल फोन की कॉल डिटेल और वाहन की ट्रैवल हिस्ट्री की भी जांच की जा रही है।

इस कार्रवाई में क्राइम ब्रांच की सक्रियता और बरगी थाने की त्वरित प्रतिक्रिया प्रशंसनीय रही। विशेष रूप से महिला उपनिरीक्षक सरिता पटेल की अगुवाई में टीम ने साहस और रणनीति का परिचय दिया। अब देखना होगा कि आगे की जांच में कितने और नाम बेनकाब होते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने