जबलपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) कार्यालय के आरटीआई शाखा में पदस्थ महिला कर्मचारी विनीता विलियम को लोकायुक्त पुलिस जबलपुर ने चार हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, विनीता विलियम पर आरटीआई के तहत सूचना देने के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप है। लोकायुक्त डीएसपी नीतू त्रिपाठी ने बताया कि 2 मई को राकेश विश्वकर्मा नामक व्यक्ति ने लोकायुक्त कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि उन्होंने सीएमएचओ कार्यालय में आरटीआई आवेदन देकर कुछ कर्मचारियों की पदस्थापना से जुड़ी जानकारी मांगी थी।
शिकायत के मुताबिक, इसी दौरान उनकी मुलाकात आरटीआई शाखा में कार्यरत विनीता विलियम से हुई, जिन्होंने सूचना देने के लिए पहले 5 हजार रुपये की मांग की। बाद में सौदा चार हजार रुपये में तय हुआ।
लोकायुक्त टीम ने मामले की प्रारंभिक जांच के बाद जाल बिछाया और मंगलवार को विनीता विलियम को रिश्वत की राशि स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपित के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।