नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 25 वर्षीय युवती ने चलती मेट्रो ट्रेन के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर मौजूद यात्रियों की आंखों के सामने यह घटना घटी, जिससे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान सिम्मी (पुत्री राजीव रंजन) के रूप में हुई है, जो सलारपुर, थाना सेक्टर-39 क्षेत्र स्थित गेट नंबर-1, सचिन डेरी के पास की रहने वाली थी। घटना के बाद युवती को गंभीर अवस्था में प्लेटफॉर्म से निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
थाना सेक्टर-39 की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, युवती प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर कुछ समय तक खड़ी रही और जैसे ही मेट्रो ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंची, उसने अचानक ट्रैक पर छलांग लगा दी। आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।
पुलिस का कहना है कि परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनसे पूछताछ की जा रही है, ताकि घटना के पीछे की वजह को समझा जा सके। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
गौरतलब है कि गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर यह पहली ऐसी घटना नहीं है। इससे पूर्व 21 मई 2023 को भी एक 21 वर्षीय छात्र ने इसी तरह मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी। दो साल में यह स्टेशन एक बार फिर ऐसी दुखद घटना का गवाह बना है।
पुलिस अब CCTV फुटेज और मृतका के मोबाइल फोन की जांच कर आत्महत्या के पीछे की संभावित वजहों की पड़ताल कर रही है।