मंडप में दूल्हे की जगह पहुंची पुलिस: दुल्हन के सपनों की जगह टूटी सच्चाई, CRPF जवान शादी के दिन रेप के आरोप में गिरफ्तार

:


बालाघाट (मध्य प्रदेश)। शादी का मंडप सजा था, मेहमान इंतज़ार में थे, और दूल्हा तैयार होकर दुल्हन का इंतज़ार कर रहा था। लेकिन ऐन वक्त पर दुल्हन से पहले पहुंची पुलिस ने नज़ारा ही बदल दिया। मामला सोमवार दोपहर बाद का है, जब बालाघाट के लालबर्रा इलाके में स्थित एक लॉन में शादी समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। लेकिन जैसे ही पुलिस पहुंची, खुशियों के बीच सनसनी फैल गई। CRPF जवान शुभम राकड़े को पुलिस ने बलात्कार के एक गंभीर आरोप में मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, आरोपी शुभम राकड़े (30), बालाघाट जिले के बकोड़ा गांव का रहने वाला है और वर्तमान में सीआरपीएफ में पदस्थ है। उसकी शादी छिंदवाड़ा निवासी युवती से तय हुई थी, जिसके लिए समारोह स्थल पर बारात और विवाह की सारी रस्मों की व्यवस्था कर ली गई थी।

लेकिन जब हाथों में मेहंदी सजाए दुल्हन अपने परिजनों और रिश्तेदारों के साथ मंडप पर पहुंची, तो उसे यह खबर मिली कि दूल्हे को पुलिस गिरफ्तार कर ले गई है। दुल्हन और उसका परिवार तुरंत थाने पहुंचा, जहां उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी गई। इसके बाद युवती ने भी दूल्हे के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई।

क्या है पूरा मामला?

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ शिकायत CRPF में ही कार्यरत एक महिला कांस्टेबल ने की है, जो उत्तर प्रदेश के लखनऊ की रहने वाली है और इन दिनों नोएडा में पदस्थ है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि शुभम ने उसे शादी का झांसा देकर बालाघाट बुलाया और वहां कान्हा पार्क स्थित एक लॉज में उसके साथ दुष्कर्म किया।

शिकायत मिलने के बाद महिला थाना पुलिस ने बलात्कार की धाराओं में मामला दर्ज कर, शुभम राकड़े को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।

फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है और मामले की विवेचना जारी है। यह घटना न सिर्फ पीड़िता के लिए बल्कि उस युवती के लिए भी एक बड़ा मानसिक आघात बन गई, जिससे वह विवाह करने जा रहा था।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने