जबलपुर रेलवे स्टेशन पर पार्सल से कपड़े चोरी, महिलाएं CCTV फुटेज में कैद



लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

जबलपुर। जबलपुर के मुख्य रेलवे स्टेशन पर पार्सल से कपड़े चोरी की एक और घटना सामने आई है, जिसने एक बार फिर रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह वारदात स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसमें कुछ महिलाएं पार्सल की गठान खोलकर उसमें से कीमती कपड़े निकालती हुई साफ दिखाई दे रही हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पार्सल ठेकेदार कैलाश द्वारा मुम्बई से रेडीमेड कपड़े मंगवाए गए थे, जिन्हें गठानों में पैक कर प्लेटफॉर्म पर अस्थायी रूप से रखा गया था। जब ठेकेदार के कर्मचारी गठानें उठाने पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि एक गठान खुली हुई है और उसमें से कपड़े गायब हैं। घटना की सूचना तत्काल पार्सल अधीक्षक को दी गई, जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई।

फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है कि कुछ महिलाएं गठान खोलकर कपड़े चुरा रही हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरी हुए माल की कीमत लगभग एक लाख रुपये है। आरपीएफ ने फुटेज के आधार पर अज्ञात महिलाओं की पहचान शुरू कर दी है और जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब जबलपुर स्टेशन पर पार्सल की चोरी हुई हो। इससे पहले भी सिंघाड़ा सीजन में भारी मात्रा में सिंघाड़ा चोरी होने की शिकायतें मिल चुकी हैं। वहीं, कुछ महीनों पहले एक संगठित गिरोह छोटे पार्सल पैकेट्स चोरी कर ट्रेन से फरार हो जाता था। उस दौरान आरपीएफ ने सख्त निगरानी के चलते कुछ हद तक इन घटनाओं पर रोक लगाई थी, लेकिन ताजा घटना ने फिर से सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है।

रेलवे प्रशासन और आरपीएफ की ओर से इस मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है और सुरक्षा उपायों को और पुख्ता करने की बात कही जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने