बैतूल, मध्य प्रदेश।
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से इंसानियत को झकझोर देने वाला एक मामला सामने आया है, जिसने समाज के भरोसे और रिश्तों की नींव पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां एक गर्भवती युवती की मौत के बाद खुलासा हुआ कि उसका लिव-इन पार्टनर, जिसने प्यार और शादी का झांसा देकर उसका आर्थिक और शारीरिक शोषण किया, उसे गंभीर हालत में अस्पताल में छोड़कर फरार हो गया।
14 दिसंबर: अस्पताल में बेसुध युवती का दाखिला
14 दिसंबर को बैतूल जिला अस्पताल में एक 28 वर्षीय गर्भवती युवती को बेहोशी की हालत में लाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद उसे आईसीयू में भर्ती किया, लेकिन इलाज के दौरान 15 दिसंबर को उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह सामने आया कि मृतका पांच महीने की गर्भवती थी।
परिवार का आरोप: 45 लाख रुपये का हेरफेर
मृतका के परिवार ने पुलिस को बताया कि युवती अपने पिता के रिटायरमेंट के बाद मिले 90 लाख रुपये के बैंक खाते की देखरेख करती थी। लेकिन मौत के बाद जब परिवार ने खाते की जांच की, तो उसमें मात्र 45 लाख रुपये बचे थे। इस खुलासे ने पूरे मामले को और संदिग्ध बना दिया।
पुलिस जांच में खुलासा: प्यार नहीं, पैसे का खेल
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की और मृतका के लिव-इन पार्टनर पवन पवार को शक के दायरे में लिया। दस दिनों की जांच के बाद पुलिस ने पवन को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने प्यार और शादी का झांसा देकर युवती से लाखों रुपये ठगे।
पुलिस के मुताबिक, पवन पिछले दो सालों से युवती के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में था। उसका असली मकसद युवती के बैंक खाते में जमा लाखों रुपये को हड़पना था।
फर्जी दस्तावेजों से की धोखाधड़ी
जांच में पता चला कि आरोपी ने फर्जी आधार कार्ड और बैंक खाते बनवाकर युवती के खाते से 8 लाख रुपये अपने खातों में ट्रांसफर किए। इन पैसों से उसने दो अर्टिगा कार और एक एक्टिवा स्कूटी फाइनेंस कराई। पुलिस ने आरोपी के पास से ये गाड़ियां और फर्जी दस्तावेज जब्त कर लिए हैं।
टीआई रविकांत डेहरिया का बयान
कोतवाली थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया ने बताया, “आरोपी के खिलाफ कई ठोस सबूत मिले हैं। उसे युवती के आर्थिक शोषण और धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। साथ ही, यह आशंका है कि उसने अन्य लोगों को भी इसी प्रकार ठगा हो सकता है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।”