फेरे से पहले फसाद: प्रेमिका के दावे से रुकी शादी, पुलिस कर रही जांच

 



कौशांबी। जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह उस वक्त हंगामे का केंद्र बन गया, जब दूल्हे की पूर्व प्रेमिका मंडप में आ धमकी और शादी रुकवा दी। मामला टेढ़ीमोड़ चौकी क्षेत्र का है, जहां पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।

घटना 1 मई की रात की है। चायल तहसील के रसूलपुर नेवादा निवासी नरेश पुत्र रामलाल की शादी कोखराज क्षेत्र की एक युवती से तय हुई थी। बारात पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ धूमधाम से पहुंची, द्वारचार और अन्य रस्में शांतिपूर्वक पूरी हो चुकी थीं। इसी बीच करीब तीन बजे रात दूल्हे की पूर्व प्रेमिका अचानक मंच पर पहुंच गई और हंगामा खड़ा कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवती ने मंच पर चढ़ते ही दूल्हे को ललकारा “अगर मुझसे शादी की है तो निभाओ, वरना अंजाम बुरा होगा।” इसके बाद शादी की रस्में रोक दी गईं और मामला टेढ़ीमोड़ पुलिस चौकी तक पहुंच गया।

दुल्हन पक्ष का आरोप है कि शादी में लाखों रुपये खर्च हुए, जिसमें तिलक के दौरान बाइक, ₹51,000 नगद, कपड़े व उपहार दिए गए थे। परिवार का कहना है कि इस घटनाक्रम से न केवल उनकी बेटी की सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है, बल्कि मानसिक आघात भी हुआ है।

दुल्हन के पिता ने पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव को प्रार्थना पत्र देकर निष्पक्ष जांच व कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने दहेज, खर्च और प्रतिष्ठा की भरपाई की भी अपील की है।

पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि तथ्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने