मोबाईल पर सट्टा खिलाते हुये 2 सटोरिये रंगे हाथ पकड़े गये, नगद 15 हजार 190 रूपये जप्त



              पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा  (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों  को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।


           आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा एवं एसडीओपी सिहोरा श्रीमति भावना मरावी   के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना खितौला की टीम द्वारा 2 सटोरिये  को मोबाईल पर सट्टा खिलाते  हुये रंगे हाथ पकडते हुये  15 हजार 190 रूपये एवं 2 मोबाईल जप्त किये गये है।


          आज दिनॉक 9-1-23 को क्राईम ब्रांच को विश्वनीय मुखबिर से सूचना मिली कि थाना खितौला अंतर्गत खम्परिया तिराहा में खम्परिया तिराहा निवासी अकबर मंसूरी एवं मझगवॉ निवासी आलोक गुप्ता मोबाईल पर वाट्सअप के माध्यम से सट्टा खिला रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी खितौला श्रीमति जे. मसराम के नेतत्व में संयुक्त रूप से क्राईम ब्रांच एवं थाना खितौला स्टाफ के द्वारा खम्परिया तिराहे पर दबिश देते हुये अकबर मंसूरी उम्र 30 वर्ष निवासी खम्परिया तिराहा खितौल एवं आलोक गुप्ता उम्र 35 वर्ष निवासी मझगवॉ को घेराबंदी कर पकडा गया, दोनो के पास मिले मोबाईलों को चैक किया गया तो दोनो के मोबाईलो की वाट्सअप चैटिंग में अंक एवं रूपये मिले, दोनों के कब्जे से नगद 15 हजार 190 रूपये एवं 2 मोबाईल जप्त करते हुये दोनो के विरूद्ध थाना खितौला मे 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।


 उल्लेखनीय भूमिका- सटोरियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी खितौला श्रीमति जे. मसराम के नेतत्व में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक राकेश बहादुर, ब्रम्हप्रकाश, आरक्षक रंजीत यादव एवं थाना खितौला के प्रधान आरक्षक अखिलेश दुबे, आरक्षक छोटे सिंह, अखिलेश, आरक्षक चालक रमेश, सैनिक धनीराम पटेल की सराहनीय भूमिका रही

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने