ठंड का मौसम आते ही आपके स्किन से जुड़ी समस्या हो जाती है। खासौतर पर महिलाओं को एड़ियों से जुड़ी समस्या ज्यादा हो जाती है। ठंड में खून जम जाता है जिस वजह से ये समस्या खड़ी होती है। पैर की एड़ियां फट जाती हैं और ऐसे चलने में भी दर्द होता है तो इंतजार किस बात का है कोशिश करें कि दादी के इस नुस्खा का इस्तेमाल करें।
फटी एड़ियां हैं तो करें ये उपाएअगर आपकी एड़ियां फट गई हैं तो सबसे पहले तो इन्हें स्क्रब करके इनके अंदर की गंदगी को हटाएं वरना ये आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकती है।
गुनगने पानी में नींबू, शहद शैंपू मिक्स करके अपने पैरों को भिगोएं। इससे स्किन को चमक मिलेगी और स्किन ग्लोइंग के साथ ही साफ रहेंगी।
कोशिश करें कि रात को तेल से पैरों की मसाज करें और कॉटन के मोजे थोड़ी देर पहने जिससे एड़ियों में नमी आए।
वैसलीन एड़ियों के लिए बेहद ही फायदेमंद होती है। बस सोने से पहले आप इससे मसाज करेंगे तो रिजल्ट जल्दी दिखेगा।
कोशिश करें कि बाजार की चीजों का इस्तेमाल ना ही करें तो अच्छा रहेगा कोशिश करें कि घर की बनी मोम का इस्तेमाल करें।