पोते की चाहत में दादी बनी हत्यारी: 4 माह की मासूम की गला दबाकर हत्या, शव कुएं में फेंका

 


सिवनी मालवा। जिले के ग्राम बेरखेड़ी से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां चार महीने की मासूम बच्ची की हत्या उसकी ही दादी ने सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उसे पोते की चाह थी। पुलिस ने आरोपी दादी मीनाबाई अशवारे को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना 27 मई को जन्मी बच्ची कृतिका के साथ हुई। जानकारी के अनुसार, घटना वाले दिन बच्ची आंगन में झूले पर सो रही थी और मां मीरा घर के पीछे बर्तन धो रही थी। तभी मौके का फायदा उठाकर दादी मीनाबाई ने बच्ची के मुंह में गमछा ठूंस दिया, जिससे उसकी सांसें थम गईं।

हत्या के बाद आरोपी ने शव को पोटली में बांधकर सूखे कुएं में फेंक दिया और ऐसे व्यवहार करने लगी मानो कुछ हुआ ही न हो। बच्ची के गायब होने पर पूरा गांव तलाश में जुट गया। इस दौरान ग्राम कोटवार और बच्ची के दादा को कुएं में पोटली दिखाई दी, लेकिन मीनाबाई ने बहाना बनाते हुए कहा कि उसमें महावारी के गंदे कपड़े हैं।

तीन दिन बाद जब पुलिस ने पोटली निकाली तो मासूम का शव बरामद हुआ। पिता शुभम अशवारे, जो उस समय काम पर गए थे, सूचना मिलने के बाद बेटी की तलाश में जुटे लेकिन उन्हें अपनी लाडली मृत अवस्था में मिली।

थाना प्रभारी राजेश दुबे ने बताया कि फोरेंसिक जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पुष्टि हुई कि बच्ची की मौत दम घुटने से हुई है। सख्ती से पूछताछ करने पर दादी मीनाबाई ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बीएनएस की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज किया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने