jabalpur: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शोभायात्रा पर दोपहर 2 बजे से समाप्ति तक यातायात व्यवस्था



         दिनांक 19.08.2022 को प्रति वर्षानुसार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर विभिन्न मंदिरों से जुलूस चलकर मुख्य जुलूस में शामिल होगा । मुख्य शोभायात्रा जुलूस का रूट निम्नानुसार रहेगा -


शोभायात्रा जुलूस मार्ग-

ब्लूम चौक-बस स्टेण्ड- तीनपत्ती चौक- मालवीय चौक-सुपर मार्केट- गंजीपुरा-बडाफुहारा- सराफा चौक- कोतवाली- मिलौनीगंज- घोड़ा नक्कास - हनुमानताल- दुर्गा चौक- भानतलैया तक।


डायवर्सन पाईंट -

1-छोटी लाईन फाटक की ओर से कोई भी बडे व मध्यम वाहन ब्लूम चौक की ओर न जाकर बंदरिया क्रासिंग/ कपूर क्रासिंग/मेडिकल की ओर जा सकेंगे ।


2-भवंरताल गार्डन से ब्लूम चौक की ओर शोभायात्रा की तैयारी के समय सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेेगे। वाहन सेंट नार्बट क्रासिंग से अथवा जबलपुर हास्पिटल से रसल चौक होते हुये स्टेशन आदि स्थानो की ओर जा सकेगे ।


3-आदित्य अस्पताल तिराहा से ब्लूम चौक की ओर शोभायात्रा की तैयारी के समय पर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेगंे।  वाहन एमएलबी चौक ,मानस भवन चौक होते हुए रानीताल की ओर जा सकेंगे।  


4-ब्लूम चौक ,तीनपत्ती चौक, मालवीय चौक , सुपर मार्केट, बडा फुहारा ,सराफा चौक, मिलौनीगंज चौक तक का मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिये जुलूस निकलते समय  प्रतिबंधित रहेगा । जुलूस के मार्ग के दोनो ओर के चौराहो/तिराहो से वाहनों को डायवर्ट किया जावेगा ।


5-हाईकोर्ट, कलेक्टर कार्यालय से गढ़ा, मदनमहल की ओर जाने वाला ट्राफिक पुल नम्बर 04 ,गोरखपुर होकर जा सकेगा।


6-गोरखपुर से आधारताल जाने वाला ट्राफिक छोटी लाइन, मदनमहल, अण्डर ब्रिज, रानीताल लेबर चौक होकर जा सकेगा।


            अतः आम नागरिको से अपील है कि यातायात व्यवस्था को सुगम व सुचारू रूप से बनाने के लिए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शोभायात्रा जुलूस दौरान वैकल्पिक मार्गो का उपयोग करें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने