देश भर में आज जन्माष्टमी की धूम है. श्रीकृष्ण की जन्मनगरी मथुरा में भी जन्माष्टमी आज ही मनाई जा रही है. आइए जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त और कृष्ण की पूजन विधि.
दाम्पत्य जीवन में चाहिए खुशियां तो जन्माष्टमी पर करें ये उपाय
दाम्पत्य जीवन में खुशियां लानी है तो जन्माष्टमी के दिन घर में राधा-कृष्ण की मूर्ति स्थापित करें. संतान प्राप्ति की मनोकामना है तो बाल कृष्ण की मूर्ति स्थापित करें.वहीं घर में सुख-समृद्धि की चाह है तो जन्माष्टमी के दिन बंसी वाले कृष्ण की स्थापना करें.
जन्माष्टमी पर मोर पंख से समाप्त करें वास्तु दोष
वास्तु में मोर पंख को सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना गया है. वास्तु के अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी के दिन घर में मोर पंख लाने से सकारात्मक ऊर्जा आती है और घर से वास्तु दोष भी खत्म होता है. घर में मोर पंख रखना बहुत शुभ माना जाता है.
जन्माष्टमी के विशेष योग से इन 2 राशियों को लाभ
जन्माष्टमी के दिन वृद्धि और ध्रुव योग बनने से जन्माष्टमी का महत्व और बढ़ गया है. आज दो भाग्यशाली राशियों पर कृष्ण भगवान की कृपा बरसने वाली है. मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन बेहद शुभ है. वृद्धि और ध्रुव योग के प्रभाव से इन्हें अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है. इन दोनों शुभ योग से सिंह राशि वालों को करियर में तरक्की मिलने वाली है. कार्यक्षेत्र में आप सफल होंगे.
जन्माष्टमी पर लक्ष्मी पूजन से होगा लाभ
जन्माष्टमी का पर्व लक्ष्मी जी की पूजा के लिए भी उत्तम माना गया है. जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण के साथ लक्ष्मी जी की पूजा करने से समृद्धि आती है. इसके साथ ही सुखों में वृद्धि होती है. कर्ज और आर्थिक संकट से मुक्ति मिलती है. जन्माष्टमी पर तुलसी जी की पूजा करना भी शुभ फलदायी बताया गया है. ओम नमः वासुदेवाय मंत्र का जाप करते हुए 11 बार तुलसी जी परिक्रमा करने से धन संबंधी समस्याओं से मुक्ति मिलती है.