गरुड़ पुराण: अपना आज संवारने के लिए हर मनुष्य सारा दिन मशीन की भांति काम करता है क्या आप जानते हैं मृत्यु के उपरांत हमारे द्वारा किया गया काम नहीं बल्कि वो पुण्य कर्म जाते हैं जो हम जीवन काल के दौरान धर्म-कर्म करके अर्जित करते हैं. सनातन धर्म के शास्त्रों में बहुत से ऐसे कर्म-काण्ड बताए गए हैं जिन्हें जीवनकाल के दौरान करके हम अधिक से अधिक पुण्य के भागी बन सकते हैं. गरुड़ पुराण को सनातन धर्म के सबसे महत्वपूर्ण ग्रंथों में से एक माना गया है, यूं तो इस ग्रंथ को और इसकी दी हुई जानकारी को सामान्यत: मृत्यु विधानों से ही जोड़ा गया है. इससे मृत हो चुके व्यक्ति की आत्मा अनावश्यक भ्रमण से बच जाती है और अपनी मंजिल को पाती है. इसी क्रम में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि गरुड़ पुराण के अनुसार ऐसी कौन सी 4 बातें या वस्तुएं या घटनाएं हैं जो यदि हमारे साथ रोजाना घटित हों तो वह शुभ मानी जाती हैं.
1. गाय
हिन्दू धर्म में गाय को सबसे पवित्र माना गया है, समुद्र मंथन से उत्पन्न हुई गाय के यदि आप सुबह-सुबह या फिर दिन में एक भी बार दर्शन कर लें तो आपका बुरा समय दूर होने लगता है. लेकिन जब भी आप गाय देखें तो ‘नमन’ करना ना भूलें.
2. गोमूत्र
गाय या उससे जुड़ी कोई भी चीज को भी सनातन धर्म के अनुसार पवित्र माना गया है. इसलिए गोमूत्र का दर्शन करना शुभ है. इतना ही नहीं, शास्त्रों के अनुसार गोमूत्र का सेवन भी व्यक्ति के लिए अच्छा माना गया है. वैज्ञानिकों ने भी गोमूत्र को रोगों को काटने वाला माना है.
3. पकी हुई खेती
यदि राह चलते आपको फसलों से भरे हुए, विशेष रूप से पकी हुई खेती के खेत दिख जाएं तो यह गरुड़ पुराण के अनुसार एक शुभ संकेत है. ग्रंथ में ऐसा उल्लिखित है कि पकी हुई फसलों से भरे हुए खेत को देखने से मनुष्य को पुण्य और लाभ मिलता है.
4. गोधूलि
कई बार गाय अपने पैरों से जमीन को खुरचती है. ऐसा करने पर जमीन से जो धूल निकलती है, उसे गोधूलि कहते है.कहा जाता है गाय के पैरों से खुरची हुई धूल भी पवित्र हो जाती है.गोधूलि को देख लेने मात्र से ही मनुष्य को कई गुना पुण्य मिल जाता है.