उद्यमिता विकास केन्द्र मप्र (सेडमैप) के द्वारा (अस्सिटेंट डिजाईनर मेडअप) एवं हेल्थ केयर के अंतर्गत जीडीए विषय पर दो माह का रहवासी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। अनुसूचित जनजाति वर्ग के पात्र लोगों के लिए आयोजित यह प्रशिक्षण कार्यक्रम मप्र रोजगार एवं प्रशिक्षण परिषद (मेपसेट) भोपाल द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों हेतु 7 फरवरी तक कार्यालय में कार्यालीन समय पर या व्हाट्सअप नम्बर 8815220586 पर स्वयं की पूर्ण जानकारी के साथ नि:शुल्क पंजीयन कराया जा सकता है।
असिस्टेंट डिजाईनर मेडअप के प्रशिक्षण के लिए स्थाई जाति प्रमाण-पत्र, योग्यता कम से कम सातवीं पास और उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं हेल्थ केयर प्रशिक्षण के अंतर्गत जीडीए के लिए स्थाई जाति प्रमाण-पत्र, योग्यता दसवीं पास और उम्र 18 से 45 वर्ष होनी आवश्यक है। विस्तृत जानकारी हेतु उद्यमिता विकास केन्द्र मप्र (सेडमैप), उद्योग भवन कटंगा या ई मेल-ajayt.cedmap@gmail.com या व्हाट्सअप नंबर 8815220586 पर संपर्क किया जा सकता है