भारत रत्न सम्मानित 'लता दीदी' के निधन (RIP Lata Mangeshkar) से पूरा देश सदमे में हैं। स्वरकोकिला के पार्थिव शरीर को उनके मुंबई स्थित प्रभु कुंज भवन लाया गया है। जहां फैंस समेत दिग्गत राजनेता और सितारे, लता मंगेशकर के अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इसी शोक भरे लम्हे के बीच सोशल मीडिया यूजर्स की नजर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) की एक्टिविटी पर पड़ी है। जिसे देख यूजर्स अंकिता की जमकर क्लास लगाते देखे जा रहे हैं।
अंकिता लोखंडे ने महज 4 घंटे पहले अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो (Ankita Lokhande Video) साझा किया है। जिसमें वो पति विक्की जैन संग गाड़ी में सवार होकर कहीं जाती नजर आ रही हैं। इसी वीडियो में अंकिता को पंजाबी सिंगर हार्डी संधू के गाने 'बिजली-बिजली' (Bijlee Bijlee) पर थिरकते और मस्ती करते देखा जा सकता है।
लता मंगेशकर के निधन पर अंकिता को इस तरह मस्ती करता देख सोशल मीडिया यूजर्स भड़क उठे हैं और उनकी जमकर क्लास लगा रहे हैं। अंकिता के वीडियो को अबतक इंस्टाग्राम वर्ल्ड में तकरीबन 27 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, इसपर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है,'अंकिता क्या तुम्हें पता है कि लता जी नहीं रहीं।' दूसरे ने लिखा,'थोड़ा शोक दिखा लो मैडम...ये सब कल भी कर सकती हो।' एक अन्य लिखते हैं,'कुछ तो शर्म करो, जब लता दी के निधन पर पूरा देश शोक में है, तो आप नाचते-गाते वीडियो पोस्ट कर रहे हैं...वह भी तब जब आप एक ही बिरादरी से हैं।'
अंकिता लोखंडे ने महज 4 घंटे पहले अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो (Ankita Lokhande Video) साझा किया है। जिसमें वो पति विक्की जैन संग गाड़ी में सवार होकर कहीं जाती नजर आ रही हैं। इसी वीडियो में अंकिता को पंजाबी सिंगर हार्डी संधू के गाने 'बिजली-बिजली' (Bijlee Bijlee) पर थिरकते और मस्ती करते देखा जा सकता है।
लता मंगेशकर के निधन पर अंकिता को इस तरह मस्ती करता देख सोशल मीडिया यूजर्स भड़क उठे हैं और उनकी जमकर क्लास लगा रहे हैं। अंकिता के वीडियो को अबतक इंस्टाग्राम वर्ल्ड में तकरीबन 27 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, इसपर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है,'अंकिता क्या तुम्हें पता है कि लता जी नहीं रहीं।' दूसरे ने लिखा,'थोड़ा शोक दिखा लो मैडम...ये सब कल भी कर सकती हो।' एक अन्य लिखते हैं,'कुछ तो शर्म करो, जब लता दी के निधन पर पूरा देश शोक में है, तो आप नाचते-गाते वीडियो पोस्ट कर रहे हैं...वह भी तब जब आप एक ही बिरादरी से हैं।'