जबलपुर। मध्यप्रदेश में विश्विद्यालयों के एग्जाम ऑफलाइन ही होंगे। छात्र के कोरोना (corona)संक्रमित या संदिग्ध होने पर दूसरा मौका मिलेगा। राज्य सकार ने विश्विद्यालयों के एग्जाम को लेकर मंगलवार को जबलपुर हाईकोर्टमें जवाब पेश कर दिया। हाईकोर्ट ने सरकार का जवाब सुनने के बाद याचिका का निराकरण कर दिया है।
राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में जवाब पेश करते हुए कहा कि परीक्षा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। संक्रमण को रोकने के लिए सारे इंतजाम किए जाएंगे। कोरोना संक्रमित या संदिग्ध होने पर छात्रों को दूसरा मौका दिया जाएगा।
बता दें कि प्रदेश में ऑफलाइन परीक्षा को लेकर जमकर राजनीति हो रही है। एनएसयूआई ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही है। वहीं लॉ स्टूडेंट एसोसिएशन ने हाईकोर्ट में याचिका लगाकर ऑनलाइन परीक्षा कराने मांग की थी। वहीं सरकार ऑफलाइन परीक्षा करने के लेकर अड़ी हुई थी।