बधाई दो का ट्रेलर हुआ रिलीज,दर्शको ने दिया ऐसा रिएक्शन, देखकर उड़ गए भूमि और राजकुमार राव के होश..



राजकुमार राव  इन दिनों फिर सुर्खियों मे आ गए हैं। दर्शक उनके बारे में काफी कुछ कह रहे हैं। कुछ घंटे पहले उनकी अपकमिंग फिल्म बधाई दो का ट्रेलर रिलीज हुआ हैं। जिसके प्रति सिनेप्रेमियों  का रिएक्शन मिला जुला दिखाई दे रहा हैं। बधाई दो  का ट्रेलर बॉलीवुड की कई घिसी पिटी फिल्मों की तरह ही हैं। इसमें ज्यादा कुछ नयापन दिखाई नही दे रहा हैं।




भूमि का लूक उनकी पिछली फिल्मो की तरह ही हैंं। राजकुमार राव थोड़े ठीक लगे हैं। बधाई दो का पहला पार्ट जितना रोमांचित और इंटरटेनिंग था उसके सेकंड पार्ट का ट्रेलर उतना ही बोरिंग और ओवर द टॉप लग रहा हैं। यह फिल्म शायद दर्शकों के सिर से पार जा सकती है। खैर पूरी फिल्म आना बाकी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने