जबलपुर। लार्डगंज थानांतर्गत गढ़ाफाटक स्थित कपड़ा दुकान में चोरों ने धावा बोलकर करीब डेढ़ लाख रुपए कैश पार कर दिया। हलाकि पुलिस ने चंद घंटों के अंदर ही चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से कैश बरामद कर लिया।
आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर क्षेत्र में हुई अन्य चोरियों के संबंध में भी पतासाजी की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक गढ़ाफाटक निवासी अभिषेक जैन घर के पास ही रुचि गाउन के नाम से कपड़े का व्यापार कर अपना जीवन यापन करता है।
रविवार रात उसने निर्धारित समय पर दुकान बंद की और घर चला गया। दूसरे दिन सुबह जब आया तो दुकान का ताला टूटा हुआ था। अभिषेक ने अंदर जाकर देखा तो माल को गायब नहीं था लेकिन दुकान में रखे 1 लाख 32 हजार 750 रुपए वहां से गायब थे।
चोरों की पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने उसी रात को गढ़ा रोड से दुकान में चोरी करने वाले चोरों को दबोच कर उनसे रुपयों वाला बैग बरामद कर लिया था।