आगामी नवरात्रि को देखते हुए थाना टिकरिया में हुई शांति समिति की बैठक संपन्न...


रेवांचल टाईम्स - आगामी त्यौहार को देखते हुए थाना टिकरिया आने वाले नवरात्रि उत्सव को देखते हुए शांति समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें थाना प्रभारी माधव सिंह ठाकुर एवं तहसीलदार अनिल जैन एवं एम पी ई बी के जे ई के द्वारा आवश्यक दिशानिर्देशों के बारे में अवगत कराया जो शासन के द्वारा भेजे गए मध्यप्रदेश शासन द्वारा कई बिंदुओं पर कहा गया की मूर्ति की ऊंचाई 6 फीट से ऊपर नहीं होनी चाहिए और पंडाल 30 बाई 45 से बड़े नहीं होंगे डीजे नहीं बजेंगे जुलूस नहीं निकाला जाएगा किसी भी प्रकार की जगराता या अन्य कार्यक्रम करने के लिए अनुमति लेनी होगी इस प्रकार बताते हुए कहा है कि पंडालों में भीड़ इकट्ठा ना होने दें सभी को मास्क लगाने की समझाएं सैनिटाइजर का उपयोग करें क्योंकि कोरेना बीमारी है अपने आपको अपने परिवार को अपने नगर को सुरक्षित रखने के लिए आपको और हम सबको मिलकर इन कार्यों में सहयोग करना पड़ेगा जिस में उपस्थित पूर्व जिला अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर मगनलाल सोनी विनोद अग्रवाल गया चक्रवर्ती राजेश सोनी धनी परस्ते संतोष सोनी मनोज चक्रवर्ती पिंकू सोनी चीनी सोनी दीपक पदम अजय सिंगरौरे विपिन सोनी मनोज सोनी राजुल जोशी बलराम साहू प्रवेशअग्रवाल एवं थाना स्टाफ से ऐएसआई बलदाऊ पटेल ऐएसआई मनोज मिश्रा आरक्षक कैलाश उपाध्याय

एवं समस्त क्षेत्र के दुर्ग उत्सव समिति के सदस्य उपस्थित रहे और शांति समिति की बैठक सभी की उपस्थिति में संपन्न हुई।


संवाददाता बेनी लाल सिंगरौरे

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने