केवलारी विकासखंड में बिगनर्स कोर्स संपन्न 175 शिक्षार्थियों ने लिया प्रशिक्षण...





रेवांचल टाईम्स – केवलारी विकासखंड में बिगनर्स कोर्स संपन्न 175 शिक्षार्थियों ने लिया प्रशिक्षण राज्य मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार एवं जिला कमिश्नर भारत स्काउट गाइड सिवनी के आदेशानुसार सिवनी जिले में विग्नर्श कोर्स का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में आज केवलारी विकासखंड में प्रथम बिगनर्स कोर्स विकासखंड कमिश्नर एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री एल आर बछलिया जी के नेतृत्व में संपन्न हुआ जिसमें 175 अप्रशिक्षित शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया जिसमें प्राथमिक विभाग था जिसमें प्राथमिक विभाग से 35 महिलाएं 73 पुरुष शिक्षक तथा अशासकीय विद्यालय के 06शिक्षकों ने हिस्सा लिया माध्यमिक विभाग से 6 महिला शिक्षक एवं 25  शिक्षक ने इस प्रशिक्षण में भाग लिया तथा अन्य शिक्षक हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी विद्यालय के थे। प्रशिक्षण का शुभारंभ सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पांजलि के साथ किया गया इस प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से एल टी सायरा बानो,डी टी सी गाइड विजय शुक्ला जिला सचिव अमित कुरेशी एडवांस स्काउट मास्टर राम नारायण राय एडवांस स्काउट मास्टर एवं सहसचिव  नरेश कुमार ठाकुर एडवांस स्काउट मास्टर ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया प्रथम सत्र में विजय शुक्ला द्वारा स्काउट के विभिन्न विभाग तथा उनके प्रशिक्षण की जानकारी प्रदान की श्रीमती सायरा बानो कुरेशी द्वारा आंदोलन की जानकारी तथा अभिलेखों का संधारण की जानकारी प्रदान की गई इसके पश्चात अमित कुरैशी और राम नारायण राय द्वारा स्काउट यूनिफॉर्म तथा विभिन्न ध्वजों की जानकारी उसे बनना तथा फोल्ड करने का प्रैक्टिकल पूर्ण कराया इसी कड़ी में नरेश ठाकुर द्वारा बीपी सिक्स का डेमो कराया गया सत्र के द्वितीय चरण में प्रशिक्षणार्थियों को ध्वज शिष्टाचार ईश प्रार्थना झंडा गीत तथा सैल्यूट करने की जानकारी प्रशिक्षक मंडल द्वारा प्रदान की गई इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला कमिश्नर आर एस बघेल एवं एस डी ओ पी भगत सिंह गोठरिया ने भी उपस्थित होकर प्रशिक्षणार्थियों को स्काउट आंदोलन की जानकारी प्रदान की उन्होंने कहा कि शिक्षकों एवं छात्रों के समग्र विकास हेतु पाठ्य सहगामी क्रियाओं में स्काउट एक महत्वपूर्ण कड़ी है बिना पाठयसहगामी क्रियाओं के छात्र का उत्तरोत्तर विकास संभव नहीं है शिक्षा अधिकारी बघेल द्वारा जिला स्तरीय बेसिक स्काउट मास्टर कैंप केवलारी विकासखंड में ही आयोजित करने हेतु अपनी सहमति प्रदान की गई अंत में अंत में गाइड श्रीमती सायरा बानो कुरैशी विजय शुक्ला द्वारा राष्ट्रगान तथा अलविदा के संदेश के साथ इस शिविर का समापन किया गया कार्यक्रम का संचालन विजय शुक्ला शिक्षक खैरलांजी ठाकुर द्वारा  किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने