हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री ने आज अपना नायाब नगीना खो दिया है। नहीं रहे 'ट्रैजेडी किंग' दिलीप कुमार। बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार ने 98 साल की उम्र में सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर आखिरी सांस ली। पिछले काफी समय से वह सेहत संबंधी परेशानियों से जूझ रहे थे। 29 जून को उन्हें फेफड़े में संक्रमण के चलते हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
दिलीप कुमार के ऑफिशियल अकाउंट से उनके निधन की पुष्टि की गई है। दिग्गज अभिनेता के पारिवारिक मित्र फैजल फारुखी ने दिलीप साहब के ट्विटर अकाउंट से उनके निधन की जानकारी देते हुए लिखा है- 'भारी मन और गहरे दुख के साथ, मैं कुछ मिनट पहले हमारे प्यारे दिलीप साहब के निधन की घोषणा करता हूं। हम ईश्वर की ओर से हैं और उसी की ओर लौटते हैं। — फैजल फारूकी'
बता दें, कि दो दिन पहले दिलीप कुमार का हेल्थ अपडेट आया था। जिसमें उनकी सेहत में सुधार की जानकारी दी गई थी। उम्मीद जताई जा रही थी, कि जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। कुछ दिन पहले सायरा बानो को अस्पताल के बाहर देखा गया था, जहां उन्होने लोगों की भीड़ को देखकर कहा था कि 'साहब अब ठीक है।'
सायरा बानो ने दिलीप कुमार की आखिरी सांस तक उनका साथ निभाया। साये की तरह दिलीप कुमार के साथ रहीं सायरा बानो हमेशा दिलीप कुमार की सेहत की जानकारी सोशल मीडिया के ज़रिये फैंस के साथ शेयर करती रहती थीं। दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर,1922 को ब्रिटिश इंडिया के पेशावर में हुआ था। उनकी असली नाम मोहम्मद युसुफ खान था। 22 साल की उम्र में दिलीप कुमार ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी। 1944 में उन्होने फिल्म 'ज्वार भाटा' में काम किया था। 5 दशक तक दिलीप कुमार ने अपनी अदाकारी से रुपहले पर्दे को रोशन रखा था। उन्हें बॉलीवुड में 'ट्रैजेडी किंग' का खिताब दिया गया था।
