ब्रेकिंग न्यूज़..पन्द्रह हजार की रिश्वत लेते मवई के उपयंत्री पकड़ाया जबलपुर लोकायुक्त ने की कार्यवाही...



ब्रेकिंग न्यूज़..

पन्द्रह हजार की रिश्वत लेते मवई के उपयंत्री पकड़ाया जबलपुर लोकायुक्त ने की कार्यवाही...

रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के आदिवासी बाहुल्य जनपद मवई में निरंजन सिंह धुर्वे पिता स्वर्गीय मोहन सिंह उम्र 60 वर्ष ग्राम बिलगांव जिला मंडला ने लोकायुक्त से की शिकायत में उपयंत्री ने निर्माण में 1 लाख की माँगी थी रिश्वत।

मनोज बघेल उम्र 40 वर्ष उपयंत्री जनपद पंचायत मवई जिला मंडला ट्रैप दिनांक - 06/07/2021

ट्रैप राशि - ₹ 100000 ग्राम पंचायत सारस डोली के अंतर्गत ग्राम बिलगांव एवं ग्राम मडवा में पुलिया एवं सीसी रोड निर्माण की माप पुस्तिका भरने एवं कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने के एवज में 150000 ₹ रिश्वत की मांग की गई थी ट्रैप दल सदस्य- डीएसपी श्री दिलीप झरबड़े निरीक्षक श्री कमल सिंह उइके, निरीक्षक नरेश बेहरा,निरीक्षक रंजीत सिंह, आरक्षक अतुल श्रीवास्तव जुबेद खान राकेश विश्वकर्मा

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने