क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, 1 लाख कीमत का 5 किलो गांजा बरामद



जबलपुर। नशे का व्यापार चरम पर है। जिसके चलते आए दिन पुलिस कार्रवाईयों में तस्कर दबोचे जाते है। जिसकी एक बानगी थाना खमरिया में उस वक्त देखने मिली जब पुलिस ने जाल बिछाकर बाइक सवारों को रोककर तलाशी ली तो तस्करों के पास बोरी में पैकटों में पांच किलो गांजा पाया गया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर, पूछताछ कर रही है।

थाना खमरिया पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि 2 लोग टीव्हीएस जूपिटर सिल्वर कलर क्रमांक एमपी 20 एस एन 6327 में अधिक मात्रा मे अवैध गांजा रखकर कुण्डम से खमरिया होते हुये जबलपुर की तरफ आ रहे हैं। यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकड़े जायेंगे। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से कुण्डम रोड में खुशीलाल यादव के ढाबा के सामने दबिश दी, थोड़ी देर बाद कुण्डम की तरफ से टीव्हीएस जूपिटर खमरिया की तरफ आते हुये दिखी। जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया, किन्तु उक्त वाहन के चालक ने गाड़ी न रोकते हुये गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी एवं भागने का प्रयास किया। आरोपी भारत यादव उम्र 55 वर्ष निवासी उमरिया थाना खमरिया तथा ममता बाई पटैल उम्र 36 वर्ष निवासी इन्द्रा आवास कॉलोनी बघराजी कुण्डम को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपियों की तलाशी ली तो भारत यादव यादव के पास से एक सेमसंग कम्पनी का ऐनड्रॉइड मोबाइल एवं ममता बाई पटैल के पास रखी हरे रंग की बंद बोरी के अंदर हरे रंग की पालीथिन में खाकी रंग के टेप से चिपके हुये बंद पांच पैकेटों में गंाजा रखा मिला। जो तौल करने पर 5 किलो गांजा कीमती लगभग 1 लाख रूपये का होना पाया गया, 5 किलो गांजा, जूपिटर क्रमंाक एमपी 20 एसएन 6327 तथा 1 मोबाइल जब्त करते हुये दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने