अवैध शराब की तस्करी करते महिला सहित 4 आरोपियोंं को पुलिस ने दबोचा



जबलपुर। अवैध शराब तस्करों पर सीधी कार्रवाई करते हुए थाना बरेला, गढ़ा एवं सिहोरा में एक महिला समेत 4 आरोपियों को 135 लीटर कच्ची शराब एवं 300 पाव देशी शराब के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया।

उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अपूर्वा किलेदार बताया कि गौर में कोसमघाट तिराहा मंडला जबलपुर रोड के पास 2 व्यक्ति कच्ची शराब लिये रोड के किनारे छुप कर बैठे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर कमलेश पटैल उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम धनपुरी चैराहा बरेला एवं मोहन चक्रवर्ती उफ्र मटरू उम्र 32 वर्ष निवासी बम्हनी तिराहा बरेला पर कार्रवाई कर 70 लीटर कच्ची शराब एवंमोटर सायकल जब्त की गई। तो वहीं उप पुलिस अधीक्षक गढ़ा तुषार सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि लडिय़ा मोहल्ला सूपाताल में एक महिला अवैध रूप से देशी शराब विक्रय करने की फि राक में है सूचना पर अर्चना लडिय़ा उम्र 40 वर्षनिवासी लडिय़ा मोहल्ला सूपाताल से 6 खाकी काटूर्नो में 300 पाव शराब जब्त कर, कार्रवाई की गई।
जंगल में बेंच रहा था मदिरा
एसडीओपी सिहोरा कीर्ति सोमवंशी ने बताया कि ब्रजेश कोरकू निवासी मनसकरा का सिलोड़ी रोड मनसकरा की भटिया के जंगल में शराब शराब बेचने हेतु 4-5 डिब्बों में कच्ची शराब रखकर किसी का इंतजार कर रहा है सूचना पर ब्रजेश कोरकू(कुचबंधिया) उम्र 42 वर्ष निवासी मनसकरा सिहोरा को दबोचकर 5 डिब्बों में 65 लीटर कच्ची शराब जब्त कर, कार्रवाई की गई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने