पुलिस ने 1 हजार 445 शीशी बरामद, दो जने गिरफ्तार



युवा कोरेक्स के नशे की जकड़ में हैं। तभी तो अवैध रूप से अलवर में बड़ी मात्रा में कोरेक्स पहुंचने लगी है। पुलिस ने शुक्रवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया। मौके से उनके पास 365 कोरेक्श की शीशी मिली। पूछताछ कर घर पर दबिश दी तो 1080 शीशी और मिली हैं। पुलिस ने 1 हजार 445 शीशी बरामद कर दो जनों को गिरफ्तार किया है। अलवर के एनईबी थाना पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर 160 फीट रोड पर पहुंचे। वहां दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से मूंगस्का की तरफ जाते मिले। पुलिस ने उनको रोकने का प्रयास किया। लेकिन नहीं रुके। पुलिस ने मशक्कत करउनको पकड़ लिया। उनके पास कट्टे में 365 कोरेक्स की शीशी मिली। लाइसेंस की जानकारी मांगी तो कुछ नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने महबूब के घर दबिश दी। वहां पुलिस को 1080 कोरेक्स की शीशी और मिल गई।

औषधि अधिकारी को बुलवाया पुलिस ने औषधि अधिकारी राजेश कटारा को बुलाया। जिनके परीक्षण के बाद पता चला कि शीशियों में कोडिन फास्पेट नारकोटिक है। जो एनडीपीएस की श्रेणी में आता है। ये शीशी नशे में काम आती है। इन शीशियों को एकत्रित करना और बेचना एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत दण्डनीय है। पुलिस ने उनकी मोटरसाइकिल सहित काेरेक्स को जब्त कर लिया। पुलिस ने मनजीत सिंह पुत्र रणधीर सिंह निवासी देसूला और महबूब पुत्र झडमल निवसी बेरेबास रामगढ़ को गिरफ्तार कर लिया है। मनजी सिंह के खिलाफ पहले से अलग-अलग धाराओं में करीब 12 मामले दर्ज हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने