वैक्सीन लगवाने में ऑनलाइन बुकिंग का बंधन समाप्त, राज्य तय करेंगे सुविधा



केंद्र सरकार ने वैक्सिनेशन के नियमों में बदलाव किया है। इससे 18-44 आयु वर्ग के लोगों को काफी राहत मिलेगी। अब इस आयु वर्ग के लिए ऑनलाइन अलॉट बुक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी । नए नियम के मुताबिक, ये लोग वैक्सीनेशन केंद्रों पर जाकर अपना रिजस्ट्रेशन करवा सकेंगे। ये सुविधा फिलहाल सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर्स पर दी जाएगी।
सभी राज्यों को भेजी सूचना
केंद्र सरकार ने ये आदेश सभी राज्यों को भेजा दिया है और उनसे ऑन-साइट यानी मौके पर ही रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू करने को कहा है। यह राज्यों पर है कि वे अपने यहां ये सुविधा शुरू करते हैं या नहीं।
लगतार यह खबरें आ रही थी वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक किए जाने के बाद भी लोग सेंटर नहीं पहुंच रहे थे। ऐसे में वैक्सीन बर्बाद हो रहे थे । जिसके बाद केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है। वही ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के दौरान कई कई किलोमीटर दूर के सेंटर दिए जा रहे थे। जिसके कारण लोग वहां नहीं जाते थे।
आफिस में लग सकेगी वैक्सीन
केंद्र सरकार ने अब वैक्सीनेशन निजी और सरकारी ऑफिसों में इसकी मंजूरी दी थी। सरकारी और निजी ऑफिस में कर्मचारी के साथ उसके परिवार वालों को भी टीका लग सकेगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने