जबलपुर: पुलिस के हत्थे चढ़ा नकली रेमडेसीविर इंजेक्शन कांड का अपराधी मोखा का पुत्र हरकरण सिंह



जबलपुर। नकली रेमडेसीविर इंजेक्शन मामले में फंसे सिटी हास्पिटल के डायरेक्टर सरबजीत सिंह मोखा का पुत्र हरकरण सिंह आज न्यायालय सरेंडर करने पहुंचा था। सूत्रों की माने तो पुलिस ने कोर्ट कैंपस में ही दबोच लिया।

कोर्ट कैंपस में हुई इस फिल्मी स्टाल की धरपकड़ का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।हरकरण को गिरफ्तार करने के लिए जबलपुर पुलिस की टीम दिल्ली सहित अमृतसर पुलिस से संपर्क बनाए हुए थी।

उल्लेखनीय हैं कि नकली इंजेक्शन सप्लाई के मामले में एसआईटी जांच कर रही हैं। ओमती थाना में दर्ज प्रकरण में अभी सरबजीत सिंह मोखा और देवेश चौरसिया पर 308 लगाई गई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने