पड़ोसी विवाद में मारपीट....अधेड़ के प्राइवेट पार्ट पर लात मारने से हालत गंभीर

 



जबलपुर।कोतवाली थाना क्षेत्र के लारिया मोहल्ला में दो परिवारों के बीच मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि सड़क पर बाइक खड़ी करने को लेकर शुरू हुई कहासुनी में पड़ोसी परिवार ने एक अधेड़ व्यक्ति को बुरी तरह पीट दिया। झगड़े के दौरान अधेड़ के प्राइवेट पार्ट पर लात मार दी गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना में एक दिव्यांग महिला भी घायल हुई है, जिसका इलाज जारी है।

पीड़ित महिला राजकुमारी अहिरवार ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वह अपने घर के बाहर गोबर से लीपाई कर रही थीं, तभी पड़ोसी रंजीत आया और बाइक सड़क पर खड़ी करने की बात को लेकर झगड़ने लगा। उसी दौरान बेटा गाड़ी हटा रहा था, तभी रंजीत और उसके साथी जितेंद्र ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।

राजकुमारी के मुताबिक, जब उनके पति कैलाश अहिरवार बीच-बचाव करने पहुंचे तो आरोपियों ने उनके प्राइवेट पार्ट में जोर से लात मार दी। बेटे का गला दबाने की भी कोशिश की गई, जिससे उसके गले में चोट आई है।

पीड़ित परिवार का आरोप है कि रंजीत और जितेंद्र पहले से ही रंजिश रखते हैं और आए दिन विवाद करने का बहाना ढूंढते रहते हैं। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने